पिताजी मैं फिर से फेल हो गया

 (याद है , सेण्टर फ्रेश 

का विज्ञापन?) -पिताजी मैं फिर से फेल हो गया ?


बधाई हो विराट को, शास्त्रीजी को , टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया इनके नेतृत्व में, 

२०११ के बाद, पिछले १० साल में , इनके छत्रछाया में, भारत कोई भी विश्व कप नहीं जीता. 

पाकिस्तान और न्यू जी लैण्ड  से हार एक राहु काल में घटित घटना जैसी है. वैसी ही जैसी हम ३६ रन पर इंग्लैंड में सारे आउट हो गए थे , पर फिर भी २-१ से टूर्नामेंट जीते। .. इस टीम का ऐसा ही कुछ पनोती चल रहा है. जबकि सितारे भरे हैं. अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराकर जख्म भरने में मलहम काम कर रहा है. 
होता है , खेल है, अब बांग्लादेश को ही देख लीजिये, इतनी भी ख़राब टीम नहीं है. पर वक्त ख़राब है. 


रवि शास्त्री को कोई नहीं ढूँढ रहा.. जय शाह कौन हैं? कहाँ हैं? रोहित शर्मा कुछ नहीं बोल पा रहे.. बूम बूम बुमराह अब हलवा बॉलिंग कर रहे हैं, पंड्या को रक्तहीनता शता रही है, मिस्ट्री स्पिनर छक्के परोस रहा है.. सब परास्त, पराजित,  शशंकित टीम की तरह मुँह छिपाए हैं.. भाग्य विपरीत हो बैठा है.. टॉस लगातार हारते जा रहे हैं.. 

आज है कोहली बनाम अफ़ग़ानिस्तान !
आज है रोहित बनाम अफ़ग़ानिस्तान 
आज है राहुल बनाम अफ़ग़ानिस्तान 
आज है शमी बनाम अफ़ग़ानिस्तान 
आज है स्लो पिच बनाम भारत 
आज है ओस बनाम भारत 
आज है भाग्य बनाम भारत 

विजयी भव ! 
दीपावली,  4 नवंबर : रोहित और राहुल सम्मान की रक्षा के लिए लड़े.. पंड्या ने भी पाप धोया,  अश्विन ने साबित कर दिया,  षड़यंत्र आपको परेशान कर सकती है, पराजित नहीं.. सबसे अच्छी ख़बर रवि शास्त्री जी का त्यागपत्र और रिटायरमेंट.. 
सबसे बड़ी भाग्य की बात : राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम का कोच नियुक्त होना.. अगली पीढ़ी सुधार जायेगी.. ईश्वर की कृपा है.. 
कोहली थोड़ा विश्राम करें, फिर लौटें टीम में.. 
कल की भारतीय टीम पहले मैच की पाकिस्तान टीम के जैसी थी और अफ़ग़ानिस्तान में भी कमाल के t20 के खिलाड़ी हैं.. 
कुछ ओवरों के बाद शमी और बुमराह फिर बिखरे और भटके से दिखे.. पूरी 4 ओवर सटीक गेंदबाज़ी सीखनी बाकी है इनको... यहाँ ये आश्विन से कुछ सीख सकते हैं.. 
द्रविड़ के आने की ख़बर ने ही नयी ऊर्जा भर दी है.. 

जय हो !  

Comments