लज़्ज़ानिवारण के लिए मखमली आवरण
काहे कि कल से बैंगलोर में लॉकडाउन है। .. दो हफ्ते का फिर से घर पर विश्राम। .
HRBP (जिनका नाम नित बदलता रहता है) कुछ कंपनी इसको पीपल पार्टनर कह रही है... मोटी सैलरी पचाने के लिए मोटी चमड़ी भर काफी नहीं है.. आपको लज़्ज़ानिवारण के लिए मखमली आवरण (अंग्रेज़ी में facade )भी चाहिए। ..सो सीरत बदले न बदले , नाम बदलते रहिये..
एक बात तो इनकी माननी पड़ेगी, इन्होने स्वीकार कर लिया है कि "बिज़नेस" इनके बूते का नहीं है सो नाम रख कर अपने आप को रोज़ शर्मिदा क्यों करें. "पीपल पार्टनर" सरल है...
इन पीपल पार्टनर्स के लिए गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर का यह सुपरिचित डायलॉग प्रस्तुत कर रहा हूँ... लॉकडाउन में चखना जैसा काम करता है..
आपको नीचे JP की जगह PP (पीपल पार्टनर) पढ़ना है.. ..
चलते चलते बता दूँ कि यहाँ RS (रामाधीर सिंह ) बिज़नेस लीडर है। ..जिसके बार बार प्रताड़ित , लज़्ज़ित किये जाने के बाद CHRO ने HRBP का नाम बदलकर "People Partner कर दिया है..
RS (to JP): Tum apni bhavnaaon ko daalo apni gaa#d me. Saala yahaan baithe baithe chhutwaiyaa netaaon, chhote chhote bachchon ki tarah netaa-giri karte ho. Abe apne ksetra me jaao thoda motivation do logo ko. Au kal raat ko kahaan the.
JP: Sinema dekhe.
RS: Kaun sa sinema.
JP: Dilwaale dulhaniya Le Jaaeynge.
RS: Beta tumse naa ho paayega, tumhaare lakshan bilkul thik nahi lag rahe.
यह छोटी सी प्रस्तुति उन सब बंधुओं को समर्पित है जिनको HRBP की हक़ीक़त मालूम है.. ...
इस प्रस्तुति में किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई कुत्सित प्रयास नहीं किये गया है...
जाने अनजाने में कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमा मांगता हूँ.. (यह मैंने अभी PM मोदी के CM Covid कांफ्रेंस में, स्वनामधन्य अरविन्द केजरीवाल जी की माफ़ी मांगने की कला से प्रेरणा लेकर सीखा है. )
Comments
Post a Comment