Monday, March 19, 2018

खरबूजा, खरबूजे को देख कर रंग बदलता है. Leadership lessons learnt in trenches not classrooms!

 फिल्म रेड  एक जांबाज़ अफसर की कहानी है जो  अपना असर सब के मन मस्तिष्क पर छोड़ जाता है. कमाल  की बात तब होती है, जब, इनके साथी कर्मचारी जो वर्षों की गुलामी के बाद अपने अस्तित्वा को, अपनी ईमानदारी और निष्ठा को पा लेती है, अति गर्वित होकर, एक लीडर की वजह से , जिसने अपने और अपनों की जान की परवाह किये बगैर एक ऐतिहासिक  कहानी बना डाली, जिसपर आज ब्लॉक बस्टर  फिल्म बनी है.
रेड में एक लीडरशिप लेशन है जो संक्रामक है. इन्फेक्शस  जिसे अंग्रेजी में कहते हैं !
इस रेड ने  साधारण कर्मचारियों को  जीवन भर के लिए लीडर बना दिया. जबरदस्त परिवर्तन की कथा. 
मेरा मानना है कि : 
Leadership lessons are learnt in trenches not classrooms! What we learn in classrooms or over coffee with a high profile mentor or through talks by management experts, are not leadership things, they are just management tips. 

खरबूजा, खरबूजे को देख कर रंग बदलता है. मतलब क्या है? फिल्म रेड देख ली आपने? अगर  नहीं  तो देख लीजिये! मतलब समझ में तब आया जब, घूसख़ोर, और व्यवस्था से परेशान होकर जब, राजस्व /रेवेन्यू डिपार्टमेंट के मुलाज़िम जब पालतू से हो जाते हैं, तब आता है एक कड़क अफ़सर अजय देवगन , आईआरएस , लखनऊ में, ८१  के साल में! इन साहब का अबतक ५१ मर्तबा तबादला हो चुका है. तबादले का आर्डर आया और टेम्पो में सामान बांध कर नई जगह ज्वाइन करने पहुँच जाते हैं ये साहब . इनका नाम कोई पटनायक है. नाम में चाहे सिंघम वाला टशन न हो पर, ख़ालिश ईमानदारी तो पूरी दिखती है. खूबसूरत पत्नी हैं, बच्चे शायद नहीं है, दिखे भी नहीं. कोई नौकर-चाकरों का नज़ारा नहीं. सिर्फ एड ड्राइवर और महिंद्रा की जीप !
मुद्दे पर आते हैं; पहले दिन लखनऊ ऑफिस में , सभी कर्मचारी मिलते हैं, परिचय होता है, और फ़िर साहब नसीहत दे डालते हैं ईमानदारी का. पुराना टीम लीडर कर्मचारी कहता है, नया सोडा का बोतल है,  खुलेगा  तो, शोर तो करेगा ही. साहब, सुन लेते हैं, कहते हैं, आदत डाल लीजिये.
फिर शुरू होता है, वह रेड (छापामारी) , जिसपर फिल्म बानी है. मुखबिर खबर देता है, सामने नहीं आता.
सबसे बड़ी रेड होती है, दबंग एम् पी के घर पर. बाहुबली नेता हैं. यह रेड , कर्मचारियों पर जान से भी भारी बन आती है. घंटों नहीं, दिनों नहीं, हफ़्तों तक रेड चलती है. काफी ड्रामेबाज़ी के बाद, नोटों के बण्डल की , सोने के बिस्किटों की बाढ़ सी, आसमान और पाताल से निकल आती है. एमपी साहब और उनकी फॅमिली सकते में है. एमपी अपनी हर साम, दाम की कोशिश करता है पर बात सीएम और अंत में तो पीएम तक जाती है पर बनती नहीं. अफसर जीत जाता है. रेड रोकने की हर कोशिश नाक़ामयाब होती है.
अंत में, एमपी अपने लाखों समर्थकों को उकसाकर-भड़काकर , रेड टीम पर हथियार बंद हज़ारों लोगों के हुजूम से हमला होने लगता है. किले पर आ पहुँचती है एमपी की सेना. अब तो रेड टीम, चीटीयों की तरह मसल दी जायेगी. तभी, पटनायक साहब, सूझ बूझ दिखा कर अपनी पूरी टीम को किसी सुरक्षित रास्ते से  बाहर भगाने में कामयाब होते हैं. टीम में  महिलायें भी हैं,  ,दहशत में रेड किया था पर बहादुरी से. उन्हें सुरक्षित बचाना, पटनायक साहब की ज़िम्मेदारी थी, सो उन्होंने  निभाया ! तभी उनके टीम के अधिकारी, जो इनका मन ही मन और कई बार तो सब के सामने विरोध कर चुके थे ने देखा कि पटनायक साहब पूरी टीम तो सुरक्षित कर, खुद बलिदान देना चाहते थे, तो फिर खरबूजे ने खरबूजे को देख कर रंग बदल दिया. लीडरशिप इसे कहते हैं, जो सैक्रिफाइस करता है,  लोगों को लीड करता रहता है, उनका भरोसा और विश्वास जीतता जाता  उनको सुनता है, पर उनकी तरह विरोध नहीं करता, सिर्फ भरोसा दिलाता है. कर्त्तव्य और निष्ठां की सबल बातें संक्षेप  में, अति संक्षेप में कहता है और लीड करता रहता है. लक्ष्य के लिए सबको जाबांज़ बना देता है. पटनायक साहब का विरोध करने वाले कर्मचारी अब उनको छोड़ कर जाने को तैयार थे, वे अब उनके साथ ही मर-मिटने  को तैयार थे. इतना बड़ा परिवर्तन, दिल का ही नहीं, चरित्र का है. लीडर चरित्र बदलने का काम करता है, तिकड़म तो कोई भी सिखा सकता है. 

When you are in trenches with your team in their toughest fight, where stakes are quite high on you and equally high on the team and you take responsibility for all failures as part of that unwritten oath, you can call it accepting challenge too, you win over your team, and every hard-earned success creates leaders out of your team. 

No comments:

Post a Comment

हम आहत भी हैं और शर्मिंदा भी! ॐ शांति डेनिस!

एक महिला कर्मचारी ,'कोई' डेनिस प्रूदोम वेल्स फार्गो के एरिज़ोना ऑफिस में मरी पड़ी मिलीं ! ४ दिनों तक किसी ने उन्हें नहीं ढूँढा , कोई ...