Just Energy, a Controversial Canadian Energy retailer-fraught with fraud business practices-Dirty politics at MNC's back office in Bangalore, India!

आज मुझे एक फ़ोन आया; एक पुराने सहकर्मी का. बंगाल का यह नौजवान मेरे साथ जस्ट एनर्जी नाम की कंपनी में काम करता था. इसे मैंने नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढा था, जब मैं यूके के एक प्रोजेक्ट के लिए हायर कर रहा था. आज ही  उसको जस्ट एनर्जी ने काम से निकाल दिया है. फोर्स्ड रेसिग्नेशन। लगभग वैसा ही जैसा की इमरजेंसी के समय ज़बरन नसबंदी की जा रही थी. जस्ट एनर्जी का इंडियन बैक ऑफिस ऑपरेशन्स एक एलएलपी नाम से चलता है. आप को हैरानी होगी यह जान कर की जस्ट एनर्जी , एक लिस्टेड कंपनी है, अमरीका और कनाडा में. 

इंडिया में इसका सञ्चालन करते है, सुधीन्दृन कामथ।  कोच्चि , केरला से आते हैं. इनका फाइनेंस और एचआर भी केरल कनेक्शन वाले हैं. इससे पहले वे दांस्के आईटी , नाम की एक, डैनिश बैंक की बैकॉफिके ऑपरेशन्स में भी सीईओ रह चुके है. दांस्के आईटी का ग्लास्सडोर रेटिंग 2.2 है. सीनियर मैनेजमेंट की गौरब गाथा का रोमांचक विवरण आप पढ़ सकते हैं. 
यह एम्प्लॉई , जिससे आज जबरदस्ती रेसिग्नेशन ले लिया गया, कह रहा था, मैं ने, टीम की परफॉरमेंस सुधारने का प्रयास किया तो एक लड़की के बहाने , जिसका परफॉरमेंस काफी समय से काफी बुरा था, आज सुधीन्दृन कामथ को मौका मिल गया की मुझ पर आरोप लगा दे की मैं ने पक्षपात किया और ह्रास किया अपने जूनियर को. दर असल, इस टीम लीड ने, सुधीन्दृन कामथ के कई वाहियात निर्णयों को चैलेंज किया था. आज मौका मिल गया, फायर हो गया बेचारा ! इस कंपनी का ग्लास्सडोर पढ़ लेंगे आप तो , आपके पैरों के नीचे से ज़मीक खिसक जायेगी. सीओओ, सीनियर मैनेजमेंट की भाड़ पिट गयी है. 
ग्लास्सडोर पेज तो engaged एम्प्लायर दिखाता है, पर, संगीन आरोपों पर कंपनी मौन है. कोई इन्क्वायरी नहीं , कोई मौका नहीं, सीधे रेसिग्नेशन ले लो. टीम लीड ने मुझ से बताया की, इस टीम मेंबर की और एक अन्य मेंबर की परफॉरमेंस लगातार काफी ख़राब थे, एक महीने में ६ एस्कैलाशंस थे, इसने फीडबैक दिया, मैनेजर तो कम्यूनिकेट करता रहा पर, कोई फायदा नहीं. फीडबैक के MOM लिखता रहा ईमेल पर, पर सुधीन्दृन कामथ को तो मौका चाहिए था. मिल गया. कंपनी अंधी है, क्या कोई कॉर्पोरेट HR नहीं है, जो इस १००% सब्सिडियरी पर लगाम लगा सके? बिग शेम.
कुछ समय पहले, इसी सुधीन्दृन कामथ और इनके मलयाली CIO बॉस ने ऐसा ही गन्दा षड़यंत्र रचा था, इनके HR डायरेक्टर के ख़िलाफ़ , कोई इन्क्वायरी नहीं, माउथ शट कॉर्पोरेट और अंधेर नगरी का राज. जब कुँए में ही भांग पड़ी हो तो क्या कर सकते हैं आप. सुधीन्दृन कामथ, एक एम्प्लोयी को दुसरे के खिलाफ भड़काता है, उससे कम्प्लेन के ईमेल डिक्टेट करता है, फीमेल एम्प्लोयी के ईमेल को, बिना उनको बताये उसमे , सेक्सुअल हरस्मेंट के मन गढंत , आरोप लगा कर, ईमेल कॉर्पोरेट ऑफिस भेज देता है. जब उस फीमेल एम्प्लोयी को इसकी खबर लगती है, तब, वह अचानक रिजाइन कर ऑफिस से बिना नोटिस के भाग जाती है. कॉर्पोरेट HR , सीईओ, CFO लीगल , सब को इसकी खबर पीड़ित एम्प्लोयी से मिलती है, पर, न तो कोई समिति इन्क्वायरी करती  है, न कोई डिस्कवरी, न कोई एग्जामिनेशन, न कोई रिपोर्ट, न जज, न जूरी, न क्रॉस एग्जामिनेशन , डिसिशन ले लिया जाता है. 

उस महिला एम्प्लोयी पर सेक्सुअल हरस्मेंट जैसे गंदे आरोप मढ़ दिए जाते है, पर कोर्पोर्टे बिलकुल मौन. इससे भी गन्दा कंपनी का उदहारण आपके पास हो तो बतलाइये। इस कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट ऑफिस कनाडा से पिछले ३ वर्षों में ४ एच आर हेड को मजबूर कर चुका है रिजाइन करने के लिए या फिर मनगढंत आरोप लगा कर निकाल दिया. 
इस कंपनी के फाउंडर के बारे में काफी चर्चा उनके फ्रॉड की यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं. 
जब यह भारत में नया नियुक्त एच आर हेड , जिसने इस कंपनी को अपने पैरों पर खड़ा किया , सभी प्रारंभिक पदों पर लोगों को नियुक्त किया. इनके सामने ही ५ महीने में इनके दो एच आर बॉस कंपनी छोड़ कर चले गए। . एक महिला CHRO  तो सिर्फ तीन महीने में ही भाग गयी. कितना गन्दा कल्चर है इस कंपनी का यह कहना बेहद सरल है. इनका विकिपीडिया इनको नंगा करने के लिए काफी है. Just Energy - Wikipedia.. अनगिनत फ्रॉड अमरीका में कनाडा में और अब हाल ही में, इसी वर्ष BANRUPTCY फाइलिंग भी. 
March 2021, Just Energy is being investigated into possible securities fraud.
In March 2021, after the Texas power crisis caused crushing losses, the company sought court protection and bankruptcy-Texas Power Crisis Pushes Just Energy to Court Protection - Bloomberg



Comments