फिल्म रेड एक जांबाज़ अफसर की कहानी है जो अपना असर सब के मन मस्तिष्क पर छोड़ जाता है. कमाल की बात तब होती है, जब, इनके साथी कर्मचारी जो वर्षों की गुलामी के बाद अपने अस्तित्वा को, अपनी ईमानदारी और निष्ठा को पा लेती है, अति गर्वित होकर, एक लीडर की वजह से , जिसने अपने और अपनों की जान की परवाह किये बगैर एक ऐतिहासिक कहानी बना डाली, जिसपर आज ब्लॉक बस्टर फिल्म बनी है. रेड में एक लीडरशिप लेशन है जो संक्रामक है. इन्फेक्शस जिसे अंग्रेजी में कहते हैं ! इस रेड ने साधारण कर्मचारियों को जीवन भर के लिए लीडर बना दिया. जबरदस्त परिवर्तन की कथा. मेरा मानना है कि : Leadership lessons are learnt in trenches not classrooms! What we learn in classrooms or over coffee with a high profile mentor or through talks by management experts, are not leadership things, they are just management tips. खरबूजा, खरबूजे को देख कर रंग बदलता है. मतलब क्या है? फिल्म रेड देख ली आपने? अगर नहीं तो देख लीजिये! मतलब समझ ...
लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है;तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है!-शायर विजय सोलंकी