अवार्ड के भूखे !

कपिल शर्मा के शो में, रणबीर कपूर ने कहा, "करण जोहर अवार्ड के भूखे हैं "! 
ग़लत क्या है, सच तो सच है, अवार्ड किसको अच्छा नहीं लगता, चाहे आपका ज़मीर-ईमान मन ही मन धिक्कार रहा हो पर आप, एक भरी मुह थूक गले के नीचे दफ़न कर इसे स्वीकार कर लेते हैं
कई लोग तो अवार्ड लेने ही नहीं जाते और कुछ को अवार्ड होम डिलीवर कर दिया जाता है. अभी हाल ही में, ट्रेजेडी किंग दिलीप साहब को राजनाथ सिंह जी ने पद्म विभूषण होम डिलीवर किया है. अगर आपमें काबिलियत और सलाहियत (दिलीप साहब का फ़ेवरिट जुमला) है तो अवार्ड तो झख मार कर आपके घर आएगा बड़े भाई. 
क्या आपको पता है, झख का अर्थ ब्रज भाषा में मछली🐟 होता है?

लिंकडिन पर अवार्ड का त्यौहार चलता रहता है.  एक दिन में, मुआवज़े की तरह अवार्ड हज़ारों लोगों को बाँट दिए जाते हैं.  HR के कई अवार्ड तो ड्राइवर और मैडम की बाई ले गयीं ! 

😈वैधानिक चेतावनी- आगे HR अवार्ड बंट रहा है, कहीं आप भी निज़ाम न हो जाएँ! 

इन अवार्ड्स की कीमत इतनी गिरा दी है इस गन्दी व्यवसायिकता ने, कि सर्टिफिकेट के पेपर की कीमत इस अवार्ड से ज्यादा है. 
शर्मनाक दौर में हैं हम सभी. 
अवार्ड भी एक धंधा है. कई कंपनियों का धंधा ही है अवार्ड देना . कई अवार्ड ऑस्कर और अकादमी अवार्ड की तरह हैं तो कई जो अगर आपको दे दें तो , घड़ों पानी पड़ जाता है. 

मानव संसाधन एक विभाग है, काफी कुछ मैटरनिटी वार्ड की तरह साउंड करता है. इसमें अवार्ड की होड़ लगी रहती है. फोटो अवसर! लिंकडिन पर फोटो, फिर तो आप सेलिब्रिटी हो गए पर दुनियां है कि आपको कुछ समझती ही नहीं. आपको कोई देखता ही नहीं. "यह कौन है जिसने पू को मुड़ कर नहीं देखा"! डायलाग तो याद होगा?  

HR में अवार्ड के भूखे की पूरी फौज है, इन्हें आप अवार्ड दे दीजिये नहीं तो ये अपना मानसिक संतुलन खो देंगे! 

इस भूख से याद आया, क्यों हम एक अवार्ड्स की ecommerce marketplace कंपनी शुरू कर दें! यहाँ आप अवार्ड खरीद-बेच सकते हैं, ट्रेड कर सकते है, ऑक्शन कर सकते हैं, अपग्रेड कर सकते हैं. बिटकॉइन से भी खरीदने की छूट। 
SHRM , World HRD कांफ्रेंस , GPTW , People Matters और हज़ारों HR की कम्पनियाँ अपने अवार्ड मार्किट कर सकेंगी. अवार्ड खरीदने वाले को सबसे ऊँची बोली लगाने वाले को उनकी मैगज़ीन में कवर फोटो, सेंटर स्प्रेड फीचर मिलेगा. अगर आप सनी लियोनी से अवार्ड लेना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी बिड कर सकते हैं. 

सर्टिफिकेशन भी बेचते हैं ये, SPHR (सफर), GPHR (जफर), इत्यादि, ३०० डॉलर में , आप इसे खऱीद  सकते हैं. फिर आप टैगलाइन के लिए भी बिड कर सकते हैं, मनचाहा टैगलाइन, जैसे कई HR वाले Narcissist और psychopath लिखते हैं अपने लिंकेडीन प्रोफाइल में.. 
कुछ ऐसे होते हैं ये चुटकुले नुमा tagline "Identified as top 20 future HR leaders by Peoplematters 'Are You in the List?'"
स्वनामधन्य एक HR की पत्रिका नें ये सूरमा लिस्ट तैयार किया है. फॉर्म भर दीजिये, लम्बी फेंक मारिये और आप बन गए, Identified as top 20 future HR leaders by Peoplematters 'Are You in the List?'. 

मार्केटप्लेस का वक़्त गया है. यही मॉडल चल भी रहा है, हाउसिंग.कॉम , जिवामे.कॉम, फ्लिपकार्ट सभी मार्केटप्लेस बन कर ही कुछ कर पा रहे हैं. 

कृपया इस अवार्ड मार्केटप्लेस का नाम सुझाएँ और हर एक विजेता को मिलेगा एक कॉम्प्लिमेंटरी अवार्ड घर बैठे.

मंथली अवार्ड पाने के लिए , आप मंथली , इयरली इत्यादि सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. 


Comments