कपिल शर्मा के शो में , रणबीर कपूर ने कहा , " करण जोहर अवार्ड के भूखे हैं "! ग़लत क्या है , सच तो सच है , अवार्ड किसको अच्छा नहीं लगता , चाहे आपका ज़मीर - ईमान मन ही मन धिक्कार रहा हो पर आप , एक भरी मुह थूक गले के नीचे दफ़न कर इसे स्वीकार कर लेते हैं . कई लोग तो अवार्ड लेने ही नहीं जाते और कुछ को अवार्ड होम डिलीवर कर दिया जाता है . अभी हाल ही में , ट्रेजेडी किंग दिलीप साहब को राजनाथ सिंह जी ने पद्म विभूषण होम डिलीवर किया है . अगर आपमें काबिलियत और सलाहियत ( दिलीप साहब का फ़ेवरिट जुमला ) है तो अवार्ड तो झख मार कर आपके घर आएगा बड़े भाई . क्या आपको पता है, झख का अर्थ ब्रज भाषा में मछली🐟 होता है? लिंकडिन पर अवार्ड का त्यौहार चलता रहता है . एक दिन में, मुआवज़े की तरह अवार्ड हज़ारों लोगों को बाँट दिए जाते हैं. HR के कई अवार्ड तो ड्राइवर और मैडम की बाई ले गयीं ! 😈वैधानिक चेतावनी...
लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है;तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है!-शायर विजय सोलंकी